चेहरा छुपाकर Urfi Javed आईं सबके सामने, देखते ही लोग बोले- अब ये क्या नया ड्रामा है!
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद का हर लुक कमाल का होता है. उनके फैंस उर्फी की क्रिएटिवी की जमकर तारीफ करते हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि जिस तरह से उर्फी जावेद अपने कपड़ों को डिजाइन करती हैं उस बारे में सोचना भी मुश्किल होता है. हालांकि, अपने आउटफिट की ही वजह से उर्फी जावेद हमेशा ट्रोल भी होती हैं. इस वीडियो में भी उर्फी ने अपने लुक से लोगों को फिर हैरान किया. लाल ड्रेस पहने उर्फी ने कैमरे को पोज दिया. उर्फी ने मैचिंग मास्क के साथ अपना चेहरा भी कवर किया हुआ था. देखें