Varun Dhawan ने कर दिया ऐसा कांड देनी पड़ गई सफाई, फिरंगी एक्ट्रेस Gigi Hadid को किस करने पर मचा बवाल
Varun Dhawan Gigi Hadid viral video: वरुण धवन और गीगी हैडीड के साथ डांस परफॉर्मेंस की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसमें वरुण ने गीगी को किस किया तो लोगों ने ट्रोल कर दिया. एक्टर को ट्वीट करके देनी पड़ गई सफाई बोले-ये सब प्लान था.