Video: नारियल पर नाली का पानी छिड़क बेचता था शख्स, घिनौनी हरकत हुई वायरल तो खानी पड़ गई जेल की हवा
सोशल मीडिया पर बेहद ही हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. दरअसल, एक शख्स नारियल पर नाली का पानी छिड़क कर बेच रहा था. ये घटना सीसीटी में कैद हुई और वायरल हो गई फिर क्या पुलिस ने धर-दबौचा. अब खा रहा है जेल की हवा.