King Cobra ने कछुए पर किया जोरदार हमला, फिल्मी सीन देख लोग बोले- 100% अटैक, 0% डैमेज
King Cobra Attack Tortoise: सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लाखों लोगों ने देख डाला. जी हां, इस वीडियो में किंग कोबरा ने कछुए पर जोरदार हमला कर दिया फिर जो हुआ देख आपके होश भी उड़ जाएंगे. दरअसल, कछुए का ऊपरी सीरा इतना मजबूत होता है कि उसे फर्क ही नहीं पड़ा. वीडियो पर लोगों ने कमेंट किए- 100% अटैक 0% डैमेज. एक यूजर ने लिखा- भाईसाहब आपके दांत तो ठीक है.