दो हिरण की लड़ाई का चतुर तेंदुए ने उठाया फायदा, महज कुछ सेकंड्स में कर लिया शिकार; देखें वीडियो
Leopard attack on Deer: सोशल मीडिया पर कई खूंखार जानवरों के लड़ाई के वीडियो वायरल(Animal Viral Videos) होते रहते हैं. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक तेंदुए ने दो हिरणों में हो रही लड़ाई का फायदा उठाते हुए उनमें से एक का शिकार(Leopard vs Deer) कर लिया. दूसरा हिरण मौका देखते ही भाग निकला. वीडियो देख आपके दिल में खौफ बैठ जाएगा.