शहर वालों और दिखाओ अमीरी.. शख्स ने भैंसों के लिए तबेले में एक नहीं बल्कि दो-दो लगवाए AC, देखें VIDEO
Viral : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, यह वीडियो किसी तबले का है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि तबेले में कुछ भैंस बंधी हुई हैं, उनके लिए तबेले में पंखा और लाइट लगा हुआ है, मगर हैरानी तब होती है जब दीवार पर लगा हुआ AC नजर आता है. भैंसों को गर्मी ना लगे, इसलिए शख्स ने अपने तबेले में एक नहीं बल्कि दो-दो AC लगवाई हुई है. इसी वजह से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि यह कोई पहला वीडियो नहीं है जिसमें किसी तबेले में AC लगा हुआ नजर आ रहा हो. ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं