महिंद्रा स्कॉर्पियो को बना डाला बस, बाहर निकले 18 लोग, देख लोग बोले- पूरा जिला लेकर आए हो...
Viral Video: गजब सीन है भाई....लोग फेमस होने के लिए सारे हथकंडे अपना लेते हैं जिसे देखकर आम जनता का दिमाग चकरा जाता है. जरा ये कमाल का वीडियो देख लो फटाफट. इसमें इस भाईसाहब ने महिंद्रा स्कोर्पियो को ही बस बना डाला. जिसमें से 18 लोग एक साथ बाहर निकले. ये वायरल वीडियो देख लोग शॉक्ड हो गए. एक यूजर ने लिखा- पूरा जिला लेकर आए हो.