बस अब यही देखना रह गया था.... कीचड़ में नाग-नागिन की तरह लिपटकर डांस करते हुए वायरल हुआ कपल का video
viral dance video : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि एक कपल कीचड़ में लेटकर नागिन डांस कर रहा है. शख्स और उसकी पत्नी धान के खेत में मौजूद हैं. खेत में लबालब पानी भरा हुआ है. इसी बीच कपल खेत में ही नागिन की धुन पर डांस करने लगते हैं. कीचड़ और पानी से भरे खेत में शख्स की पत्नी लेट जाती है और रोमांटिक पोज देते हुए डांस करने लगती है. कीचड़ में सने कपल एक दूसरे के बदन से चिपक कर नागिन डांस कर रहा है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.....