`बेगूसराय की वायरल सिंगर` ने गा दिया `मैं थारे पांव की जूती ना...`, सुन लोग बोले- प्रतिभा किसी मंच की मोहताज नहीं
Girl singing pao ki jutti: सोशल मीडिया पर मैं थारे पांव की जूती ना गायिका ज्योति नूरान ने ऐसा गाया है कि बच्चे-बच्चे की जुबान पर ये गाना चढ़ा हुआ है. इस गाने में भी सुनिए ज्योति नूरान की तरह ही इस बेगूयराय की वायरल सिंगर ने इस अंदाज में गाया है कि देख दिल खुश हो जाएगा. ये वीडियो देख लोग भी कहने लगे कि प्रतिभा किसी मंच की मोहताज नहीं.