जापानी किंग कोबरा ने किया लोगों की नाक में दम, कार के अंदर घुस कर ऐसा बैठा शिकारी कि होश उड़ा देगा वीडियो
King Cobra: जापानी कोबरा ने लोगों की नाक में ऐसा दम किया कि वीडियो देख एक बार आपका खुद मन कर जाएगा पकड़ने का. जी हां, कहानी ये है कि हाइवे पर खड़ी कार के बोनट में एक 15 फुट से ज्यादा लंबा सांप घुस गया. जिसके बाद आगे क्या हुआ है जरा ये वीडियो देखिए.