2 बच्चों ने हारमोनियम और तबले पर बजाई `नागिन धुन`, ऐसा कमाल देख थिरकने से खुद को रोक नहीं पाएंगे; लोग बोले- यूपी के कलाकार हैं ये
सोशल मीडिया पर यूपी के सरकारी स्कूल के 2 बच्चों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो इतना जबरदस्त है कि देखकर आप भी नाचने को मजबूर हो जाएंगे. इन बच्चों ने तबले और हारमोनियम पर नागिन धुन बजा दी. जी हां, अगर यकीन नहीं आ रहा तो खुद देख लीजिए ये वीडियो. सुनकर आपका दिन भी बन जाएगा.