ढाबे पर `डीजल पराठा` बनाते दिखा शख्स, वीडियो पर फूटा लोगों का गुस्सा; बोले- फूड अथॉरिटी को कॉल करो..
Diesel Paratha Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आपका गुस्सा भी फूट पड़ेगा. दरअसल, एक चंदीगढ़ के ढाबे पर शख्स ने पराठा डीजल में बना दिया. ये तरीका देख लोगों का सिर फट गया औऱ गुस्से में फूड अथॉरिटी को भी कम्पलेन कर डाली. डीजल पराठा शरीर के लिए कितना खतरनाक है ये जानकर आप भी चौंक जाएंगे. देखिए वीडियो.