अजगर ने किया हमला तो शख्स ने पकड़ लिया जबड़ा, बीच सड़क पर हुआ जबरदस्त दंगल; देख उड़ जाएंगे होश
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है अजगर के अटैक करने का ये वायरल वीडियो. जिसमें बीच सड़क पर बैठा अजगर अचानक से शख्स पर हमला कर देता है. जिसके बाद खूंखार अजगर का शख्स जबड़ा पकड़ लेता है और फिर जो दंगल होता है देख होश उड़ जाएंगे.