दादा-दादी के स्वैग ने दी GenZ को टक्कर, Sportsbike पर दिखाया कमाल का टशन, देखें दिल खुश करने वाला Video

गुरुत्व राजपूत Mon, 17 Jun 2024-11:45 am,

Viral Video: सोशल मीडिया पर कब, कैसे और क्या वायरल हो जाए पता नहीं चलता है. हमेशा कुछ न कुछ अलग चीज ही सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है. कई बार ये वायरल चीजें लोगों को खूब पसंद भी आती हैं. फिलहाल ऐसा ही कुछ वीडियो एक 60-70 साल के उम्र के दादा-दादी वायरल हो रही है. वीडियो में दादा जी काफी टशन में स्पोर्ट्सबाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं. पीछे बैठी दादी जब कैमरे को देखती हैं तो ब्लश कर जाती हैं. वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इसको इंस्टाग्राम पर @rancibridalmakeup नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं, एक यूजर ने कमेंट किया- दादा तो फायर हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link