चाय लवर्स से धोखा! पेप्सी चाय के वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, देख लोग बोले- इसको कोई जेल में डालो
Pepsi Chai Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिनों एक से एक अतरंगी चाय का वीडियो वायरल हो जाता है. लोग चाय के पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं. पहले डॉली चायवाला फिर गुजराती चायवाला बीच में निकली गुलाब के फूलों की चाय. इतनी चाय देख लोगों ने तो माथा पकड़ लिया. लेकिन, हद तो तब पार हो गई जब मार्केट में फैली पेप्सी चाय. जी हां, इस शख्स ने पेप्सी चाय ही बना डाली. जिसके बाद लोगों का गुस्सा कंट्रोल नहीं हुआ और कमेंट्स की झड़ी लगा दी. एक यूजर लिखते हैं इसको कोई जेल में डालो. दूसरे ने लिखा कि 30 रुपए में जहर है ये. इन चाय पर आपकी क्या राय है ?