हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों पर रेंगता दिखा दूध जैसा सफेद नाग, भारत के खतरनाक सांपों में होती है इसकी गिनती
हिमाचल प्रेदश के चम्बा से वायरल हुआ सफेद नाग का वीडियो. वीडियो में सफेद नाग झाड़ियों में रेंगता दिखा जिसके बाद किसी ने उसका वीडियो बना कर ट्विटर पर शेयर कर दिया. देखते ही देखते वीडियो खूब वायरल हो गया. ये एल्बिनो किंग कोबरा है. बेहद ही दुर्लभ सांप है.