अंकल ने सिर पर रखकर फोड़ डाला अनार बम, ऐसा जानलेवा स्टंट देख लोग बोले- ओल्ड मॉन्क ज्यादा हो गई चचा
Uncle funny video: इंस्टाग्राम पर अंकल के इस वीडियो ने धुंआ ही उड़ा डाला. दरअसल, वीडियो में एक शख्स ने रोड पर पटाखा जलाया तो अंकल ने उस पटाखे को उठा कर सिर पर रख लिया और जानलेवा स्टंट कर दिया. जिसके बाद वीडियो आग की तरह फैल गई फिर क्या एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि ओल्ड मॉन्क ज्यादा हो गई चचा..देखें वीडियो......................