जिंदा चीटियों का फोन कवर लेकर बातें करते दिखी महिला, वीडियो पर फूटा लोगों का गुस्सा; बोले- अटेंशन के लिए कुछ भी करोगे?
Ant Phone Cover, Viral Video: सोशल मीडिया पर महिला के फोन कवर ने बवाल मचा दिया है. महिला ने अपने फोन कवर को जिंदा चीटियों से सजाया हुआ है. यानी महिला ने जिंदा चीटियों को फोन के कवर के अंदर बिठाया हुआ है. जिसे देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. एक यूजर ने लिखा- अटेंशन के लिए कुछ भी करोगे क्या. वीडियो अबतक 13 मिलियन से ज्यादा व्यूज ले चुका है. इस पर आपकी क्या राय है ?