चप्पलें निकाल आंटियों ने दिल्ली मेट्रो में उड़ाई समोसे की दावत, लोग बोले- मुजरे से तो बेहतर है..
दिल्ली मेट्रो में लड़कियों के डांस रील्स, किसिंग रील और लड़ाई-झगड़े के वीडियो तो आपने बहुत देखें होंगे. लेकिन, आज हम देखेंगे एक मजेदार वीडियो. दरअसल, महिलाओं ने चप्पलें निकाल मस्त तरीके से कम्फर्टेबल होकर सीट पर बैठकर मजे से समोसे की पार्टी उड़ाई. वीडियो देख लोगों ने खूब बढ़िया कमेंट्स किए एक यूजर ने लिखा कम से कम लड़कियों के मुजरे से तो बेहतर हैं.