Video: महिलाओं ने बरेली में किया गजब का कैटवॉक, कपड़ों पर रामलीला बनाकर दिखाया टैलेंट
Catwalk in ramelila cloths: सोशल मीडिया पर एक बेहद ही मजेदार वीडियो सामने आया है. महिलाओं ने बरेली में कपड़ों पर पूरी रामलीला बनाई है और अपना ये जबरदस्त टैलेंट दिखाया है. वीडियो में देखिए हर कपड़े पर रामलीला की कुछ तस्वीरें बनी हैं और महिलाएं उन्हें पहन कर कैट वॉक करते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में ये कलाकारी आपको कैसी लगी कमेंट्स में बताना न भूलें.