गांव की देसी भाभी ने सपना चौधरी के गाने तने आंख्या में बसा लूँ मैं जले पर किया मदमस्त डांस, घर की शादी में लगाए चार चांद
सपना चौधरी के गाने पर जमकर नाची ये देसी भाभी, नीले सूट में तने आंख्या मैं बसा लूं मैं जले पर इतना मदमस्त होकर नाची कि देखने वालों ने खूब बरसाया प्यार. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी शेयर हो रहा है. भाभी के एक्सप्रेशन देखकर आप भी उनकी खूब तारीफें करेंगे.