`गाम की छोरी` ने सपना चौधरी के गाने पर किया जोरदार डांस, कॉन्फिडेंस देख बोले लोग- `इसे कहते हैं असली डांसर`
सपना चौधरी (sapna chaudhary) के गाने बहुत ही ज्यादा पॉपुलर होते हैं. लोग शादियों और पार्टियों में तो इन गानों पर झूमते ही हैं साथ ही सोशल मीडिया पर भी रील बनाकर डालते हैं. ऐसे में एक लड़की ने साड़ी पहनकर सपना चौधरी के गाने तेरी लत लग जागी पर जबरदस्त डांस किया है.