जब बीच बाजार निकली `अघोरी बाबा की शोभा यात्रा`, देखने वालों की फटी रह गई आंखें
Oct 07, 2023, 05:45 AM IST
Viral Aghori Baba: अघोरियों की पूजा पद्धति सबसे कठिन मानी जाती है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में अघोरियों का वेश धारण कर कुछ कलाकारों ने एक शोभा यात्रा निकाली है जो तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे कि कहीं ये सच में तो अघोरी नहीं!