Viral Video: नदी पार कर रहे भैंसों के झुंड पर मगरमच्छ का हमला, जिंदगी की जंग में खुदको ऐसे बचाया....
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे वीडियो में भैंस मगरमच्छ की लड़ाई चल रही होती हैं, भैंस पूरी ताकत से लड़ती नजर आ रही है, आखिर में भैंस जीवन की इस लड़ाई को जीत जाती है और मगरमच्छ उसे छोड़कर वापस नदी में चला जाता हैं.