Elephant Video: अपने बच्चे को रोड पार करवा रही थी हथनी तभी किसी ने बना डाला वीडियो! देख लोगों ने कहा-`दिल जीत लिया`
Jan 31, 2023, 16:51 PM IST
सोशल मीडिया पर जानवरों के अक्सर वीडियो वायरल रहते हैं हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिला. इस वायरल वीडियो में एक हथनी अपने बच्चे को जगलों के बीच रोड पार करना सिखा रही हैं. वीडियो देख लोगों ने कहा-'दिल छू ले जाने वाला वीडियो'.