सोशल मीडिया पर `वायरल दूल्हे` ने पत्नी के साथ बनाया वीडियो, बोला- मैंने झूठी शादी की...; देख आग बबूला हुए लोग
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दूल्हा इस कदर वायरल हो गया कि देखने वाले उससे उब गए. इस लड़के ने अपनी शादी का हर एक वीडियो रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अब जो इसने शेयर किया उसे देख लोग आग बबूला हो गए. क्योंकि इसमें इन्होंने झूठी शादी का सच बताया है. वीडियो देख लोग आगबबूला हो गए. यूजर्स ने कमेंट्स में लिखा भाई बस कर दे अब. तो दूसरे ने लिखा इसका अकाउंट बैन कराओ. इस शख्स के 4 मिलियन इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स हैं.