Viral Kid: क्लासरूम से एक और बच्चे का वीडियो हुआ वायरल, मैडम की तारीफ करते हुए कहा-आप साड़ी में...
Jan 28, 2023, 17:36 PM IST
वायरल हो रहा यह वीडियो स्कूल की क्लास का है. इसमें एक शिक्षक अपने छात्र का वीडियो बनाता नजर आ रहा है. वीडियो में एक छोटा बच्चा यानी छात्र अपनी मैडम की तारीफ करता नजर आ रहा है. वह अपनी मैडम से कहता है कि उस दिन जब आप साड़ी में आई थीं तो बहुत अच्छी लग रही थीं. जिस पर उसकी मैडम कहती हैं कि वह क्यों अच्छी लग रही थी. इस पर बच्चा कहता है कि वह साड़ी बहुत अच्छी थी और आप मेरी फेवरेट मैडम हैं. यह सुनकर उसकी मैडम बहुत खुश हो जाती है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देख कह रहे हैं की होमवर्क से बचने के उपाय हैं ये. आप भी देखें ये वायरल वीडियो