कंगारू की कैद से डॉगी को शख्स ने ऐसे कराया आजाद, Kangaroo को समझ ही नहीं आया हुआ क्या; देखें वीडियो
Animal Viral Videos: जानवरों के कई सारे वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख आप खुद ही कन्फ्यूज हो जाओगे कि हैरान होना है या क्यूटनेस पर फिदा. दरअसल, एक कंगारू कुत्ते को अपनी कैद में रखता है. एक आदमी आकर इस डॉगी को उसकी कैद से ऐसे आजाद कराता है कि कंगारू को समझ ही नहीं आता कि अचानक हुआ क्या. देखें वीडियो.