Viral Monkey: दूसरे बंदर को ललचाते हुए सेब खा रहा था बंदर, तभी दोनों ने दिया ऐसा रिएक्शन की वायरल हो गया वीडियो
Jan 25, 2023, 23:45 PM IST
इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में बंदर की शरारतें आपको हंसने पर मजबूर कर देंगी. वायरल वीडियो में एक बंदर इंसानों की तरह अपने साथी को ललचाकर सेब खाता दिखाई दे रहा है. जब भी दूसरा बंदर मुंह फेरता उसका चेहरा पकड़कर अपनी ओर करने लगता है. देखें ये मजेदार वीडियो