Viral News: वायरल हुई 100 साल पुरानी दुनिया की सबसे बड़ी चारपाई, एक साथ बैठ सकते हैं 50 लोग
World oldest cot: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में देखिए 100 साल पुरानी दुनिया की सबसे बड़ी चारपाई आपको दिखाई दे रही होगी. जी हां, ये खाट 100 साल पुरानी है और इस पर एक साथ 50 से ज्यादा लोग बैठ सकते हैं. इस चारपाई की मजबूती देख लोग दंग रह गए. ये चारपाई अमृतसर में मौजूद है. पूरी जानकारी के लिए देखें वीडियो.