करे कोई भरे कोई! SDM की कुर्सी, कंप्यूटर और फर्नीचर जब्त, MP का ये मामला जान उड़ जाएगी नींद
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के विदिशा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक SDM की कुर्सी, टेबल और फर्नीचर को कुर्क करने का कोर्ट ने आदेश दिया है. अब आपको बता दें कि ये आदेश कोर्ट ने इसलिए दिया है क्योंकि SDM अपना काम नहीं कर पाए. 2011 में एक शख्स की भूमि अधिग्रहण का मामला था. भूमि अधिग्रहण का मुआवजा न मिलने पर कलेक्टर से आवेदन किया गया. लेकिन जिम्मेदारी से कार्यवाही नहीं हुई और लापरवाही की वजह से कोर्ट ने ये आदेश दिया. लेकिन ये पुराने SDM के कार्यकाल में हुआ तो सजा नए कलेक्टर को मिल रही है.