Viral News: शख्स ने कमाई का निकाला नया जुगाड़, कार में गन्ने की मशीन फिट कर बेचता दिखा रस
Viral News: सोशल मीडिया पर एक गजब वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स गन्ने की मशीन को कार में फिट करके गन्ने का जूस बेचता हुआ नजर आ रहा है. जी हां, ये कमाई का तरीका आपने सपने में भी नहीं सोचा होगा. लेकिन, इस शख्स ने सारा जुगाड़ का तोड़ ही निकाल डाला. ये वीडियो अबतक मिलियन व्यूज ले चुका है.