मिल गया सलमान खान का `असली फैन`, जिसने सोशल मीडिया पर उड़ा दी है क्रिएटर्स की नींद!
Oct 20, 2023, 05:30 AM IST
Punjabi Dance: इन सोशल मीडिया पर फेमस पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा के गाने पर डांस करके एक नौजवान ने गदर काट रखा है. इस लड़के ने बड़े-बड़े क्रिएटर्स को भी अपने जैसा डांस करा दिया. अब यूट्यूब के तहखाने से हम आपके लिए वो वीडियो खोज कर लाए हैं. देखिए लड़के का नायाब डांस जिसने तहलका मचा दिया है.