ढोकला खाने वालों सावधान! मार्केट में आ गया है पिज्जा ढोकला, देख लोग बोले- सत्यानाश..
Pizza Dhokla Viral Video: मार्केट में आपने अजीबो-गरीब फूट कॉम्बिनेशन तो देख ही लिए होंगे. अब जरा ये नया फूड एक्सपेरिमेंट तो देख लीजिए. जिसमें आप देखेंगे कि एक महिला ने पिज्जा ढोकला बनाया है. जिसकी रेसिपी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इसमें लोगों ने जमकर कमेंट्स किए. एक यूजर ने बोला ढोकला और पिज्जा का सत्यानाश. तो एक यूजर ने लिखा यमम...मैंने इसे बनाया ये बेहद मजेदार था. तो तीसरे ने लिखा ऐसे लोगों को तो बैन कर देना चाहिए. देखें ये वायरल ट्रेंड.