WATCH: दयाल सिंह कॉलेज की कैंटीन के समोसे में निकलीं मरी हुई चीटियां, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर दिल्ली के दयाल सिंह कॉलेज का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कॉलेज की कैंटीन के समोसे में मरी हुई चीटियां निकलीं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम के @du__india पेज पर शेयर किया गया है. देखिए वीडियो...