राजस्थान में KING COBRA से यूं बची 2 पिल्लों की जान, गुस्सैल मां ने Video में दिखाया रौद्र रूप
राजस्थान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसमें 2 कुत्ते के पिल्ले नजर आ रहे हैं. साथ ही एक खतरनाक किंग कोबरा भी दिखाई दे रहा है. सांप कुत्ते के पिल्ले को घसीटता हुआ अपना शिकार बनाने के लिए ले जाने की फिराक में है. लेकिन पिल्लों की मां ने आकर सांप का पूरा खेल खराब कर दिया. मुश्किल घड़ी में मां ने बड़ी हिम्म्त से अपने बच्चों की जान बचाई. आप भी देखें ये हैरान कर देने वाला वायरल वीडियो