इससे बेकार कुछ नहीं! चटपटा गोला बना `Cheese गोला`, मार्केट में वायरल हुआ वीडियो तो लोगों ने पीटा माथा
Cheese Gola Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक अजीबोगरीब वीडियो. जिसे देख आपके बच्चपन की यादें भी नाइटमेयर बन जाएंगी. इस वीडियो में एक शख्स ने गोला को चीज गोला बना दिया. जी हां, ये वही गोला है जिसे आप बीच सड़क पर खड़े होकर खाते हैं. वही चटपटे वाला. ये वीडियो देख लोगों का जबरदस्त गुस्सा फूट गया.