शादी में बारातियों ने खोया आपा, दूल्हे को बाइक समेत उठाकर कर डाला तूफानी डांस
सोशल मीडिया पर शादियों के ऐसे-ऐसे अतरंगी वीडियो वायरल होते हैं कि देख आप भी पेट पकड़-पकड़कर हंसेंगे. अब एक शादी का मजेदार वीडियो सामने आया है. जिसमें दूल्हे के दोस्तों ने दूल्हे को बाइक समेत कंधे पर बिठाकर तूफानी डांस किया है. मजेदार डांस का वीडियो देख आप भी खूब हंसेंगे.