Viral Video: शख्स ने महिला के बालों पर बनाया फिश एक्वेरियम, वीडियो देख उड़ गए लोगों के होश
Viral Hair style: सोशल मीडिया पर चर्चा में आने के लिए फिर एक बार ऐसा कारनामा हुआ है कि देख लोगों के होश ही उड़ गए. हेडलाइन में तो आपने पढ़ ही लिया होगा. जी हां, इस महिला ने सिर पर एक्वेरियम ही बनवा लिया जिसमें असली की मछलियां तैरती हुए नजर आ रही है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर मिलियन लोगों ने देख लिया है. आप भी देखिए क्या ऐसा हेयरस्टाइल आप पसंद करेंगे.