हेयर स्टाइलिस्ट ने शख्स के बालों पर लगाया उजाला, रिजल्ट देख चौंक गए लोग और बढ़ गई बिक्री
Viral Video: सोशल मीडिया पर लोग वायरल होने के लिए कब क्या कर दें ये देखकर तो आप भी हिल जाएंगे. अब जरा इस वीडियो पर एक नजर डाल लीजिए. एक हेयर स्टाइलिस्ट ने अपने कस्टमर के बालों को उजाला से रंग डाला. जी हां, उजाला से बाल कलर कर दिए. लेकिन फिर जो रिजल्ट आया उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. जिसके बाद उजाला की बिक्री जबरदस्त बढ़ गई. Blinkit ने वीडियो पर रिएक्ट कर लिखा अच्छा तभी आज लोगों ने जमकर उजाला ऑर्डर किया है. देखें आप भी ये वीडियो.