चौथी पास 80 साल के ताऊ को मुंहजुबानी याद है हजारों अंक को पहाड़ा, बड़े-बड़े Mathematician को दे रहे हैं मात
एक्स अकाउंट पर विनोद भोजक नाम के शख्स ने @VinoBhojak यूजर आईडी से 80 साल के बुजुर्ग का वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि राजस्थान के नागौर जिले के लांपोलाई गांव के तुलसाराम जी जाखड़ को गणित के जादूगर कहते है. गांव में चौथी पास तुलसाराम जी (उम्र 80 साल) को 1000 व उससे आगे तक के भी पहाड़े मुख जबानी याद है….!! देखिए वीडियो...