यही देखना बाकी था! सामने आया वॉटरमेलन बिरयानी का वीडियो, वायरल हुआ तो देख तिनक गए लोग
Watermelon Biryani: सोशल मीडिया पर अकसर आने अजीबोगरीब बिरयानी के वीडियो देखें होंगे. अगर आप न्यूज फॉलो करते हैं तो पिंक बिरयानी की सबसे चर्चित वीडियो तो आपने देखी ही होगी. अब सामने आया है वॉटरमेलन बिरयानी यानी की तरबूज की चिकन बिरयानी. तो ये कैसे बनी जरा इस वीडियो में देखिए. वैसे ये कॉम्बिनेशन देख लोग काफी नाराज हो गए.