आदमखोर बाघों के साथ खेलती दिखी महिला लेकिन मस्ती पड़ गई भारी, जो हुआ देख गुस्से से लाल हुए यूजर्स
Woman Played with Tiger: सोशल मीडिया पर अंटेशन पाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. अब जरा ये वीडियो देखिए. जिसमें एक महिला दो बाघों के साथ खेलती दिखाई दे रही है. अचानक पीछे से एक बाघ महिला पर हमला कर देता है. लेकिन, कुछ खतरा तो नहीं होता फिर भी वहां कुछ भी हो सकता था. जिसके बाद भी महिला हंसती रही. पीछे खड़ा व्यक्ति तुरंत बाघ को हटाता है. ये वायरल वीडियो देखकर आपका दिमाग भी हिल जाएगा.