सामने बैठे थे पापा, बेटे ने बना दिया गलती से पेग, फिर जो हुआ...
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बेटा अपने पापा के साथ 'दारू प्रैंक' करते हुए देखा जा रहा है लेकिन वो प्रैंक उसी पर उलटा पड़ जाता है. जैसे ही पिता बेटे को शराब पीते देखते हैं उनका गुस्सा सातंवे आसमान पर पहुंच जाता है. उसके बाद पिता के प्रकोप से बेटा कैसे बचता है. देखें इस वीडियो में....