Viral Video: गुजरात में भतीजे की शादी में हुई 500 और 100 के नोटों की बारिश, पकड़ने के लिए दौड़ पड़े लोग
ये कड़ी तालुका के अगोल गांव की घटना है. जहां पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी में नोटों की बौछार की गई..जुलूस में 500 और 100 के नोट उड़ाए गए. शादी अगोल गांव के पूर्व सरपंच करीमभाई जादव के भतीजे की थी.