Watch: क्या हुआ जब आमने-सामने आए जंगल के दो महाबली, हाथी-गैंडे की लड़ाई में कौन जीता; कौन हारा?
सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां कभी भी कुछ भी देखने मिल जाता है. आप घर बैठे फोन में कही की भी वीडियो किसी भी जानवर की तस्वीरें इंटरनेट पर देख सकते हैं. इसने लोगों की जिंदगी काफी आसान बना दी है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामन आया है जिसे शायद ही आपने देखा होगा. दरअसल, वीडियो में हाथी और गेंडे की लड़ाई दिख रही हैं. दोनों जानवर काफी ताकतवर है ऐसे में कौन जीतता है इस वॉर में. देखें वीडियो