Water Cricket: पहली बार देखेंगे ऐसा मैच, पानी पर क्रिकेट खेलते दिखी ये टीम; Video हुआ फेमस
Water Cricket Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लड़के पानी के ऊपर क्रिकेट खेल रहे हैं. लोग इसे वॉटर क्रिकेट बोल रहे हैं. वीडियो में नहर का पानी बह रहा है और दूसरी तरह एक लड़का बल्लेबाजी कर रहा है. एक शख्स साइड में बॉलिंग कर रहा है. इन्होंने पिच नहर को बनाया है. लड़का पहले बॉल को पानी पर पटकता है और फिर सीधे बल्लेबाज की तरफ बॉल जाती है. आप बताइए आपको कैसा लगा ये आइडिया.