व्हेल ने नाव को बना दिया खिलौना, लगाई ऐसी छलांग के पलट गई 23 फीट लंबी फिशिंग बोट, सामने आया EXCLUSIVE VIDEO
EXCLUSIVE VIDEO : अमेरिका से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बोट पर समंदर में फिशिंग कर रहे दो लोगों की नाव पर एक व्हेल छलांग लगाती नजर आ रही है. इस वीडियो में दिखाय गया है कि व्हेल के छलांग लगाने के बाद पूरी नाव पलट जाती है. इस समय यह काफी वायरल हो रहा है, आप भी देखें..