WATCH: दूध की तरह सफेद है पूरा शरीर, आखिर कहां से पैदा हो गया अजीबोगरीब मगरमच्छ? देखते ही हो जाएगा प्यार
Viral White Crocodile: हाल ही में जारी एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मगरमच्छों को दुनिया के 10 सबसे खतरनाक जानवरों की लिस्ट में शामिल किया गया है. मगरमच्छ दिखने में भी काफी खूंखार नजर आते हैं लेकिन क्या आपने कभी खूबसूरत मगरमच्छ को देखा है. अगर नहीं तो अब देख लीजिए. वीडियो में दिख रहे इस मगरमच्छ का रंग पूरा दूध के जैसे सफेद है. कई लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा कि ऐसा भी मगरमच्छ हो सकता है. उससे भी भयनाक बात ये है कि एक लड़की बड़े ही प्यार से उसे खाना खिला रही है.