White Owl Video: कानपुर में मिला सफेद प्रजाति का उल्लू, देखने के लिए उमड़ पड़ी गांववालों की भीड़
White owl in kanpur: कानपुर के उचटी गांव में एक सफेद प्रजाति का उल्लू पाया गया है. इस उल्लू को कौवों द्वारा नोंच-नोंचकर घायल कर दिया गया. जिसे बाद इस सफेद उल्लू की जान उचटी गांव के सरन दीप सिंह ने बचाई. अब वन विभाग की टीम को सूचना भी दे दी गई है. विचित्र प्रजाति के सफेद उल्लू को देखने की लोगों में होड़ मच गई है. सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है वीडियो.